पटना और हावड़ा से चलने वाली कई ट्रेने 14 सितंबर तक रद, देखें सूची

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना और हावड़ा से चलने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने 14 सितंबर तक रद्द कर दिया गया हैं। इसको लेकर रेलवे की ओर से सूचना भी जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार लखनऊ मंडल के रायबरहेली स्टेशन में यार्ड की रिमाडलिंग व दोहरीकरण के चलते  रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया हैं। यात्रीगण यात्रा से पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ट्रेनों की डिटेल्स चेक करें।

पटना और हावड़ा से चलने वाली कई ट्रेने 14 सितंबर तक रद:

1 .रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पटना-जम्मूतवी 02355 ट्रेन को चार, सात और 11 सितंबर को रद किया गया है। 

2 .वहीं जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने एक, पांच, आठ और 12 सितंबर को रद किया हैं।

3 .रेलवे ने हावड़ा अमृतसर स्पेशल को 12 सितंबर तक रद किया गया हैं। 

4 .वहीं अमृतसर हावड़ा स्पेशल 03006 को 14 सितंबर तक रद किया गया है।

अगर आप इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले थें तो आप तुरंत IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें और ट्रेनों को चेक करें ताकि आपको ज्यादा परेशानी का सामना करना ना पड़ें।

0 comments:

Post a Comment