बिहार पंचायत चुनाव में कल से शुरू होगा नामांकन, जानें पूरी खबर

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंचायत चुनाव के पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जायेगी। जबकि 2 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर प्रपत्र-5 में सूचना का प्रकाशन किया जायेगा। कोरोना महामारी के कारण इस साल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से नामांकन कराये जाएंगे।

बता दें की मुखिया के प्रत्याशियों, वार्ड सदस्यों, सरपंच प्रत्याशियों, पंच प्रत्याशियों, पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग सिंबल जारी कर दिया गया है। आयोग नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को सिंबल जारी करेगा।

आयोग ने नामांकन शुल्क की दर भी निर्धारित कर दिया हैं। वहीं सिंबल आवंटन के लिए भी आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया तय कर दी गयी जिसके आधार पर ही प्रत्याशियों के सिंबल प्राप्त होगा। इसको लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को सूचना भेज दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment