बिहार में अब ऑनलाइन होगी जमीन की खरीद-बिक्री, खत्म होगा फर्जीबाड़ा

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में जमीन बेचने वाले दलालों को सबक सिखाने के लिए बिहार सरकार जमीन की खरीद बिक्री प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रही हैं। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार बिहार के पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया समेत सभी जिलों में सरकारी वेबसाइट के जरिये जमीन की खरीद बिक्री होगी। जमीन के मालिक अब सरकारी वेबसाइट पर जमीन की जानकारी डालेंगे और खरीदार वहीं से जमीन को पसंद कर सीधे जमीन मालिक से जमीन की खरीदारी करेंगे।

इस व्यवस्था के शुरू होने से बिचौलिये पर लगाम लग जायेगा। साथ ही साथ फर्जी जमीन बेचने वाले दलालों पर भी शिकंजा कसेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ऑनलाइन जमीन खरीद-बिक्री के प्रस्ताव को तैयार कर रहा है। 

बता दें की नई व्यवस्था में जमीन मालिक सरकारी पोर्टल पर उस जमीन की डिटेल्स डालेंगे जिस जमीन को वो बेचना चाहते हैं और खरीदार जमीन मालिक से सीधे संपर्क करते हुए आसानी से जमीन की खरीदारी कर सकेंगे। बहुत जल्द राज्य में ये व्यवस्था लागू होगी।

0 comments:

Post a Comment