रेलवे ने रातों रात लिया फैसला, बिहार से गुजरने वाली 38 ट्रेनें रहेगी रद्द, देखें लिस्ट?

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने अलग-अलग तारीख को बिहार से गुजरने वाली 38 ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला लिया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल के कोललग्राम-गुमानी हट रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। इसी को देखते हुए अलग-अलग तारीख को कई स्पेशन ट्रेने कैंसिल किया गया हैं।

बिहार से गुजरने वाली 38 ट्रेनें रहेगी रद्द, देखें लिस्ट?

ट्रेन नंबर 05661 रांची कामाख्या 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05633 बीकानेर गुवाहाटी स्पेशल छह को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ स्पेशल 4 अक्टूबर रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ छह अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 09710 कामख्या उदयपुर सिटी 7 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05662 कामाख्या रांची स्पेशल 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05626 अगरतला देवघर स्पेशल 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05625 देवघर अगरतला स्पेशल 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05667 गांधीधाम कामाख्या स्टेशन 2 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05668 कामाख्या गांधीधाम स्पेशल 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05631 बाड़मेर गुवाहाटी स्पेशल 3 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05632 गुवाहाटी बाड़मेर स्पेशल 7 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05620 कामाख्या गया स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05619 गया कामाख्या स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05634 गुवाहाटी बीकानेर स्पेशल नौ अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05653 गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05654 गुवाहाटी बीकानेर स्पेशल 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 01666 अगरतल्ला हबीबगंज तीन अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 01665 हबीबगंज अगरतल्ला सात अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05621 कामाख्या आनंद विहार टर्मिनल 7 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 04037 सिलचर नई दिल्ली स्पेशल चार अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 04038 नई दिल्ली सिलचर सात अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 02501 अगरतला आनंदविहार चार अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 02502 आनंदविहार अगरतला छह अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 04031 गुवाहाटी नई दिल्ली स्पेशल छह अक्टूबर को रद्द होगी। 

ट्रेन नंबर 04032 नई दिल्ली गुवाहाटी स्पेशल तीन अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर  09709 उदयपुर सिटी कामाख्या स्पेशल 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05624 कामाख्या भगत की कोठी स्पेशल 8 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05646 कामाख्या लोकमान्य तिलक स्पेशल छह अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 05645 लोकमान्य तिलक टर्मिनल कामाख्या नौ अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 04075 नाहरलगुन आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 04076 आनंद विहार टर्मिनल नाहरलगुन स्पेशल 3 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05955 कामाख्या देवी स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05956 दिल्ली कामाख्या स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 05622 आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या स्पेशल ट्रेन आठ अक्टूबर को रद्द रहेगी। 

ट्रेन नंबर 02550 आनंद विहार टर्मिनल कामाख्या स्पेशल 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 02549 कामाख्या आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

0 comments:

Post a Comment