पटना में मात्र 15 रुपये देकर खाइए भरपेट खाना, मिलेंगे पूड़ी, सब्जी, खीर-जलेबी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में आप मात्र 15 रुपये देखर भरपेट खाना खा सकते हैं। इसके लिए पटना के कई जगहों पर भामा शाह फाउंडेशन के सहयोग से भोजनालय की व्यवस्था की गई है।

खबर के अनुसार पटना जंक्शन गोलंबर के पास दूध मार्केट वाले स्थान पर आप 15 रुपये में भोजन और नाश्ता कर सकते हैं। इस पहल से रेल यात्रियों के साथ साथ विद्यार्थियों और गरीब वर्ग के लोगों को काफी फायदा हो रहा हैं और लोग सस्ते दाम में नास्ता खाना खा रहे हैं।

आपको बता दें की पटना के कारगिल चौक के पास भी इसकी व्यवस्था की गई हैं। इससे रिक्शा चालक, ठेला चालक, आटो रिक्शा चालक, बस कर्मी, मजदूर आदि वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिल रही हैं। प्रतिदिन काफी मात्रा में लोग यहां खाना खा रहें हैं।

नास्ता का मेन्यू : आठ पूड़ी, सब्जी और खीर-जलेबी। 

दिन का भोजन : चावल, दाल, सब्जी, चटनी, पापड़। 

रात का खाना : पांच रोटी और सब्जी। 

कितना लगेगा पैसा : एक समय का मात्र 15 रुपये। 

0 comments:

Post a Comment