पटना : दूसरी जाति में शादी करने पर 2.50 लाख रुपये देगी सरकार, जानें पूरी प्रक्रिया

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अगर कोई व्यक्ति दूसरी जाति में शादी करता हैं तो उसे राज्य सरकार के द्वारा 2.50 लाख रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिया जायेगा।

खबर के अनुसार लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए, बिहार सरकार ने “अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना” को शुरू किया है। इस योजना के तहत विवाहित जोड़े को ढाई लाख तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से सीधे बैंक अकाउंट में 1.5 लाख रूपये भेजे जाते हैं।

वहीं एक लाख रूपये की एफडी (FD) कर दी जायेंगी जिसे तीन साल के बाद लाभार्थी को ब्याज समेत दी जाती हैं। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें की डॉक्टर अंबेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रू इंटर कास्ट मैरिज के तहत यह पैसा दिया जाता हैं। इसका लाभ लेने के लिए पति या पत्नी दोनों में से एक कोई भी पिछड़ी वर्ग/ जाति का होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

आवेदन के लिए दस्तावेज : विवाहित जोड़े का आधार कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, शादी का कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और शादी की फोटो, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर।

आधिकारिक वेबसाइट : http://ambedkarfoundation.nic.in/schemes.html

0 comments:

Post a Comment