बिहार में दीवाली से पहले फूटा महंगाई बम, गैस सिलेंडर 265 रुपये हुआ महंगा

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में आज से गैस सिलेंडर 265 रुपये महंगा हो गया हैं। हालांकि राहत बाली बात यह है की घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत स्थिर रखी गई है।  लेकिन कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में भारी वृद्धि कर दी गई है। 

खबर के अनुसार बिहार में 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1942.50 रुपये थी। लेकिन आज से इसके दाम बढ़कर 2213.00 रुपये हो गए है। वहीं अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो आज इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आपको बता दें की कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में वृद्धि होने से दीवाली से ठीक पहले रेस्‍टारेंट, होटल जैसे प्रतिष्‍ठानों पर बोझ ज्यादा बढ़ जायेगा और इससे होटल के खाने, मिठाई आदि की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल सकती हैं। 

सीधा सा मतलब यह है की चाहें कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में वृद्धि हो या फिर घरेलू एलपीजी सिलेंडर में महंगाई का बोझ आम आदमी पर ही पड़ना हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में भी प्रतिदिन तेजी देखने को मिल रही हैं। इससे आम आदमी काफी परेशान हैं।

0 comments:

Post a Comment