खबर के अनुसार गोरखपुर में 28 नवंबर को शहर के साथ आसपास के कस्बाई इलाकों में 500 से अधिक जोड़े की शादियां हैं। ऐसे में पंडित जी कम पड़ रहे हैं। लोगों को शादी संपन्न कराने के लिए दूर-दूर से पंडित जी को मंगाना पड़ रहा हैं।
आपको बता दें की कोरोना महामारी के कारण पिछले साल कई लोगों की शादियां रूक गई थी। लेकिन इस साल शादी करने वाले जोड़ों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही हैं। 28 और 29 नवम्बर को गोरखपुर, लखनऊ सहित कई शहरों में एक भी मैरिज हाल और होटल खाली नहीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को सबसे जबरदस्त शादी हैं। इसलिए सर्वाधिक मुश्किल पंडित जी और नाई की व्यवस्था को लेकर है। वहीं बैंड से लेकर वीडियोग्राफी के लिए मुंहमांगी कीमत देनी पड़ रही है। लोग शादी कराने के लिए पंडित जी से विनती कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment