खबर के अनुसार नीति आयोग ने बुधवार को नेशनल मल्टीडाइमेंशनल पोवर्टी इंडेक्स- बेसलाइन रिपोर्ट जारी की है। इसमें बिहार के साथ साथ और भी कई राज्यों की रिपोर्ट बताई गई हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है की बिहार में 51.91 प्रतिशत जनसंख्या मल्टीडाइमेंशनली गरीब हैं। जबकि 51.88 प्रतिशत लोग न्यूट्रिशन से वंचित हैं।
वहीं झारखंड में 42.16 प्रतिशत लोग मल्टीडाइमेंशली गरीब की कैटेगरी में, जबकि झारखंड में 47.99 प्रतिशत लोग न्यूट्रिशन से वंचित है। अगर बार उत्तर प्रदेश की करें तो यहां 37.79 प्रतिशत लोग गरीब हैं। यहां की 35.45 प्रतिशत महिलाएं मैटरनल हेल्थ से वंचित हैं।
नीति आयोग की रिपोर्ट कहती हैं की गरीबी, न्यूट्रिशन, मैटरनल हेल्थ, स्कूल अटेंडेस, कुकिंग फ्यूल व इलेक्ट्रिसिटी के मामले में बिहार की स्थिति देशभर में सबसे खराब हैं। वहीं बिहार में आज भी 63.20 प्रतिशत आबादी लकड़ी, कोयले आदि पर खाना बना रहें हैं। जो अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं।
0 comments:
Post a Comment