बिहार में बनेंगे 7 नए हाइवे, सड़कों का फैलेगा जाल, जानें इसके रूट?

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारतमाला प्रोजेट के तहत बिहार में सात नए हाईवे बनाये जाएंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। इससे बिहार में सड़कों का जाल फैलेगा और लोगों की परेशानी खत्म होगी।

खबर के अनुसार बिहार सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत इन सात नए सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था। इसपर वित्त मंत्रालय अध्ययन कर रहा है। बहुत जल्द इन सड़कों को निर्माण की मंजूरी मिल सकती हैं। 

बिहार में बनेंगे 7 नए हाइवे, सड़कों का फैलेगा जाल, जानें इसके रूट?

दिघवारा-रक्सौल हाईवे जिसकी लंबाई 135 किलोमीटर है। 

सुल्तानगंज-देवघर हाइवे जिसकी लंबाई 83 किलोमीटर है। 

मशरख-मुजफ्फरपुर हाइवे जिसकी लंबाई 55 किलोमीटर है। 

पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे जिसकी लंबाई 450 किलोमीटर है। 

इंडो-नेपाल बार्डर रोड सड़क जिसकी लंबाई 552 किलोमीटर हैं। 

दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर हाइवे जिसकी लंबाई 70 किलोमीटर है।

बक्सर-जहानाबाद-बिहारशरीफ हाइवे जिसकी लंबाई 165 किलोमीटर है। 

0 comments:

Post a Comment