पैसों की तंगी दूर करते हैं ये चमत्कारिक रत्न?
सुनहला रत्न: ज्योतिष के अनुसार सुनेहला रत्न पीले रंग का नरम तथा पूर्ण पारदर्शक रत्न होता है। यह पुखराज का उपरत्न है और पुखराज गुरु ग्रह का रत्न है। इसको धारण करने से इंसान में निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। साथ ही साथ इन्हे जीवन में मान सम्मान हासिल होता हैं।
अगर बेवजह धन हानि या आर्थिक नुकसान हो रहा हैं तो आप सुनहला रत्न धारण कर सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस रत्न को धारण करने से लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होती है। साथ ही साथ इंसान के जीवन में धन की कमी नहीं होगी और उन्हें काम कार्य में भी लगातार तरक्की मिलती हैं।
कैसे करें रत्न धारण : आप सुबह के समय स्नान करने के बाद शुद्ध घी का दीपक जलाये और गुरु मंत्र ॐ ऎं क्लीं बृहस्पतये नम: का जाप करें। इसके पश्चात् सुबह उगते सूर्य को रत्न दिखायें और फिर इसे धारण करें।
0 comments:
Post a Comment