दिल्ली, आगरा, लखनऊ, वाराणसी के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, सर्वे पूरा

न्यूज डेस्क: नई दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, आगरा, लखनऊ, वाराणसी के के बीच बुलेट ट्रेन चलाया जायेगा। इसको लेकर सर्वे का काम किया जा रहा हैं। साथ ही साथ डीपीआर भी तैयार हो रहा हैं।

खबर के अनुसार दिल्ली और वाराणसी के बीच हाईस्पीड रेल परियोजना 958 किलोमीटर लंबा होगा। इस परियोजना को अयोध्या तक विस्तार किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। इससे लखनऊ से अयोध्या का सफर आसान हो जायेगा।

आपको बता दें की दिल्ली और आगरा के बीच 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हर घंटे बुलेट ट्रेन चलाई जा सकेगी। वहीं दिल्ली और आगरा के बीच रोजाना लगभग 63 यात्राएं होंगी, जबकि दिल्ली से लखनऊ के बीच 43, वाराणसी के लिए 18 और अयोध्या के लिए 11 यात्राएं हो सकेगी।

मिली जानकारी के अनुसार अगर सबकुछ ठीक रहा तो वर्ष 2029-30 तक इस रूट पर बुलेट ट्रेन का सफर शुरू हो जायेगा। आपको बता दें की इस रूट पर बुलेट ट्रेन के 12 स्टेशन होंगे। जहां से यात्री यात्रा के लिए बुलेट ट्रेन को पकड़ सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment