लखनऊ : यूपी में गेहूं-चावल, दाल-चना के साथ सरसो तेल भी मिलेगा फ्री, जानिए

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में राशन कार्ड से मुफ्त राशन का लाभ लेने वाले लोगों को दिसंबर महीने से गेहूं-चावल, दाल-चना और सरसो तेल भी दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

खबर के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत यूपी सरकार अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड ग्राहकों को गेहूं-चावल, दाल-चना और सरसो तेल फ्री में देगी। इसका लाभ यूपी के सभी जिलों में रहने वाले लोगों को प्राप्त होगा। 

आपको बता दें की सरकार के आदेश के बाद अधिकारियों ने इसकी तैयारी कर ली हैं। दिसंबर माह में सभी कार्डधारकों को एक लीटर सरसों या रिफाइंड तेल, एक किग्रा दाल या चना, एक किग्रा नमक का वितरण किया जायेगा।

वहीं कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा चालू किया गया पीएम अन्न योजना का खाद्यान्न 30 नवंबर को खत्म हो रहा था। लेकिन अब इस नि:शुल्क वितरण को बढ़ाकर केंद्र सरकार ने मार्च 2022 तक कर दिया है। इसका लाभ अब अगले साल मार्च तक मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment