गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनेगा एक्सप्रेस-वे, सीवान, सुपौल, पूर्णिया से गुजरेगी सड़क

न्यूज डेस्क: यूपी और बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक नया एक्सप्रेस-वे बनाने का निर्णय लिया हैं। इससे यूपी और बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा।

खबर के अनुसार गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे का ज्यादातर हिस्सा बिहार में होगा। यह सड़क बिहार के सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी तक जाएगी।

आपको बता दें की गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे से दोनों शहरों के बीच की दूरी घटकर 600 किलोमीटर कम हो जाएगी। यह सड़क आठ लेन का होगा तथा इसका पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड बनाया जायेगा। इस एक्सप्रेस-वे में किसी भी पुरानी सड़क को शामिल नहीं किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण होने से बिहार के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। बता दें की इस एक्सप्रेस-वे को उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे सहित कई अन्य सड़कों से भी जोड़ा जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment