पटना, नालंदा, पूर्णिया के लोग घर पर मंगाए जमीन का नक्शा, जानें स्टेप-बाई-स्टेप
1 .पटना, नालंदा, पूर्णिया के लोग जमीन नक्शा के लिए सबसे पहले भू अभिलेख और परिमाप निदेशालय की वेबसाइट पर विजिट करें।
2 .वेबसाइट dirs.bihar.gov.in पर जाकर door step delivery system पर क्लिक करें।
3 . इस पेज पर आपको जमीन रैयत, जिला, राजस्व, थाना और मौजा आदि के ऑप्शन को सही-सही सिलेक्ट करना होगा।
4 .अब संबंधित सिलेक्शन के अनुसार उस गांव का नक्शा एक या दो से अधिक शीट में दिखाई देगा।
5 .घर पर जमीन का नक्शा मंगाने के लिए आपको अपना पता देना होगा। साथ ही साथ ऑनलाइन के द्वारा पैसा जमा करना होगा।
6 .इसके बाद एक सप्ताह के अंदर आपके दिए पते पर डाक के द्वारा जमीन का नक्शा आ जायेगा।
0 comments:
Post a Comment