कल से शुरू होगी कुशीनगर और दिल्ली के बीच सीधी फ्लाइट, जानें किराया

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कल से कुशीनगर एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू हो जायेगा। इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। यात्रीगण इस एयरपोर्ट से विमान सेवा का आनंद ले सकते हैं।

खबर के अनुसार कल यानि की 26 नवंबर 2021 से कुशीनगर और दिल्ली के बीच सीधी फ्लाइट का संचालन किया जायेगा। देश की राजधानी दिल्ली का सफर आप कुशीनगर से केवल डेढ़ से दो घंटे में पूरा कर सकेंगे। वहीं दिसंबर महीने से मुंबई और कोलकाता के लिए भी फ्लाइट का संचालन शुरू किया जायेगा।

आपको बता दें की स्पाइस जेट एयरलाइन्स का विमान दिन में 12 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 1.35 बजे कुशीनगर पहुंचेगी और फिर कुशीनगर से यही विमान दिल्ली के लिए 1.55 बजे टेकआफ करेगी और दिल्ली में 3.55 बजे पहुंचेगी।

इस विमान का संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को किया जायेगा। यात्रीगण स्पाइसजेट एयरलाइन्स की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं टिकटों की बुकिंग की जा रही हैं।

स्पाइसजेट की वेबसाइट : https://www.spicejet.com/

कुशीनगर से दिल्ली का शुरूआती किराया : 3662 रुपया।

0 comments:

Post a Comment