पासपोर्ट क्या हैं : आपको बता दें की विदेश में अपने देश की नागरिकता को प्रमाणित करने के लिए पासपोर्ट की ज़रूरत पड़ती हैं।
पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं।
नीला पासपोर्ट : साधारण लोगों के लिए बनाया जाता हैं।
सफेद पासपोर्ट : यह सरकारी कामकाज से विदेश जाने वालों के लिए बनाया जाता हैं।
मरून पासपोर्ट : इसे डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कहते हैं, यह भारतीय डिप्लोमैट्स के लिए बनाया जाता हैं।
पासपोर्ट बनाने के लिए दस्तावेज : आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, स्थानांतरण / मैट्रिकुलेशन / स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, फोटो, आदि।
पासपोर्ट के लिए शुल्क : नया पासपोर्ट (10 वर्ष की वैधता) के लिए शुल्क 1,500 रुपया।
आवेदन के लिए वेबसाइट :
https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/statusTracker/trackStatusInpNew
0 comments:
Post a Comment