खबर के अनुसार कानपूर में आईआईटी स्टेशन के बीच पहली बार 30 अक्टूबर 2021 को 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग की गई थी। अब बहुत जल्द 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो की टेस्टिंग की जा सकती हैं।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच बने एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग किया जा रहा हैं। 15 किलोमीटर की टेस्टिंग के बाद स्पीड बढ़ाते हुए 90 किलोमीटर की रफ्तार तार तक टेस्टिंग की जाएगी।
15 नवंबर से पहले मेट्रो ट्रेन की टेस्टिंग पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद इस रूट पर परिचालन की अनुमति मिल सकती हैं। लखनऊ और नोएडा के बाद कानपूर उत्तर प्रदेश का तीसरा ऐसा शहर होगा, जहां मेट्रो ट्रेन का परिचालन होगा।
0 comments:
Post a Comment