पटना में खुलेगा इसरो का सेंटर, बिहार के बच्चे करेंगे रिसर्च

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश की जानी-मानी संस्थान इसरो का सेंटर पटना में खुलने जा रहा हैं। इसको लेकर NIT पटना और इसरो के बीच 24 नवंबर को समझौता होगा। 

खबर के अनुसार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (NIT) में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), बेंगलुरु की साइंटिफिक ब्रांच खुलेगी। यहां के बच्चे स्पेस और टेक्नोलॉजी के छेत्र में रिसर्च करेंगे। साथ ही साथ NIT के कोर्स में स्पेस साइंस को भी शामिल किया जायेगा।

एनआइटी के निदेशक प्रो. पीके जैन ने जानकारी देते हुए बताया है की इसरो की ओर से कम्युनिकेशन सह अंतरिक्ष सेंटर को लेकर एमओयू किया जा रहा है। बहुत जल्द यहां के बच्चे स्पेस साइंस में रिसर्च कर सकेंगे। इसके लिए इसरो की ओर से हर साल दो करोड़ रुपया भी दिया जायेगा।

आपको बता दें की पटना के इस साइंटिफिक रिसर्च सेंटर में हर वर्ष इसरो की ओर से थीम भी एनआइटी पटना को भेजा जाएगा। यहां के बीटेक व एमटेक एवं पीएचडी छात्रों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में शोध के लिए बेहतर महौल भी मिलेगा। 

0 comments:

Post a Comment