जयपुर : राजस्थान में 7 जिलों के एसपी समेत 20 IPS अफसरों का तबादला

न्यूज डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के गलहोत सरकार ने 7 जिलों के एसपी समेत 20 IPS अफसरों का तबादला कर दिया हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

खबर के अनुसार इन अफसरों के तबादले की सूचना राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जारी कर दी गई हैं। बता दें की सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कुछ आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी हैं तो कुछ को दूसरे जगह भेजा गया हैं।

राजस्थान में 7 जिलों के एसपी समेत 20 IPS अफसरों का तबादला?

पी. रामजी को जोधपुर रेंज का आईजी बनाया गया है। 

ओमप्रकाश प्रथम को आईजी बीकानेर रेंज बनाया गया हैं।

सत्येंद्र सिंह को डीआईजी एसओजी जयपुर बनाया गया हैं।

राजेश सिंह को डीआईजी रेल्वेज जयपुर बनाया गया हैं।

प्रीति जैन को चित्तौड़गढ़ का एसपी बनाया गया हैं। 

अजय सिंह को हनुमानगढ़ का एसपी बनाया गया है। 

रामेश्वर सिंह को भरतपुर का एसपी बनाया गया है। 

दिंगत आनंद को चूरू का एसपी बनाया गया है। 

शांतनु कुमार सिंह को भिवाड़ी एसपी बनाया गया है। 

मनीष त्रिपाठी को टोंक जिले का एसपी बनाया गया है। 

गौरव यादव को एसपी एसओजी जयपुर बनाया गया है। 

राममूर्ति जोशी को नागौर का एसपी बनाया गया है। 

भंवर सिंह नाथावत को जैसलमेर का एसपी बनाया गया है। 

अभिजीत सिंह को एसपी सीआईडी सुरक्षा जयपुर बनाया गया है। 

वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर बनाया गया हैं। 

नवज्योति गोगोई को जोधपुर का पुलिस आय़ुक्त बनाया गया है। 

हरेंद्र कुमार महावर को डीआईजी एसएसबी जोधपुर बनाया गया हैं।

देवेंद्र कुमार विश्नोई को कंमाडेंट 5 वीं बटालियन आरएसी जयपुर बनाया गया हैं।

नारायण टोगस के पुलिस उपायुक्त क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर बनाया गया हैं।

प्रफुल्ल कुमार को आईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता एटीएस जयपुर बनाया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment