पटना, बेगूसराय, सारण, पूर्णिया, मधेपुरा, बांका सहित सभी जिलों में फैला कोरोना, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, बेगूसराय, सारण, पूर्णिया, मधेपुरा, बांका सहित सभी जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फ़ैल गया हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही हैं।

खबर के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 51 हजार 121 सैंपल की कोरोना जांच की गयी हैं । जिसमे 3003 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इस दौरान पहले से कोरोना संक्रमित 6190 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22,775 से घटकर 19, 578 हो गयी हैं। 

पटना, बेगूसराय, सारण, पूर्णिया, मधेपुरा, बांका सहित सभी जिलों में फैला कोरोना, जानिए?

पटना में 544 नये संक्रमित मिले। 

बेगूसराय में 294 व समस्तीपुर में 213 नये संक्रमितों मिले। 

बांका में 103, मधेपुरा में 148, मुजफ्फरपुर में 129 संक्रमित मिले। 

पूर्णियां में 155, सारण में 113, अरिया में 59 नए कोरोना संक्रमित मिले। 

सुपौल में 21, वैशाली में 76, पश्चिमी चंपारण में 81 नए कोरोना संक्रमित मिले।

अरवल व औरंगाबाद में 26-26,भागलपुर में 80, भोजपुर में 64 संक्रमित मिले। 

बक्सर में 46, दरभंगा में 63, पूर्वी चंपारण में 63, गया में 33 नए संक्रमित मिले। 

गोपालगंज में 50, जमुई में 42, जहानाबाद में 6, कैमूर में 8 नए संक्रमित मिले। 

कटिहार में 57, खगड़िया में 15, किशनगंज में 35, लखीसराय में 7 नए संक्रमित मिले। 

मधुबनी में 51, मुंगेर में 99, नालंदा में 37, नवादा में 24, रोहतास में 98 नए संक्रमित मिले। 

सहरसा में 33, शेखपुरा में 9, शिवहर में 8, सीतामढी में 51, सीवान में 48 नए संक्रमित मिले। 

0 comments:

Post a Comment