बिहार शिक्षक नियोजन: पटना में प्रखंड स्तर पर 815 सीटें खाली

न्यूज डेस्क:  बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना जिले में प्रखंड स्तर पर शिक्षकों का नियोजन किया जा रहा था। लेकिन काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी नहीं पहुंचे, जिसके कारण 815 सीटें खाली रह गई।

खबर के अनुसार पटना में प्रखंड स्तर पर छठे चरण के दौरान 1128 सीटों के लिए नियोजन किया जाना था। इसमें 815 सीटें खाली रह गयीं। बता दें की आज यानि की 28 जनवरी को ग्राम पंचायत शिक्षकों का नियोजन होगा। इसमें 14 प्रखंड के ग्राम पंचायत शामिल होंगे। 

पटना में प्रखंड स्तर पर 815 सीटें खाली?

1 .तीन दिनों तक आयोजित काउंसिलिंग के पहले दिन 554 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें मात्र छह अभ्यर्थि की पहुंच सके।

2 .24 जनवरी को 11 प्रखंडों के 561 रिक्त पदों पर काउंसिलिंग के लिए 3552 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इसमें मात्र 168 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। उसमें से 46 अभ्यर्थी का चयन किया गया।

3 .25 जनवरी को 561 सीटों के काउंसिलिंग के लिए 46,512 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। लेकिन मात्र 637 ही उपस्थित हुए इनमें 266 अभ्यर्थी का चयन किया गया।

0 comments:

Post a Comment