पटना : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार इंटर की परीक्षा देने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं। उसी दिशा निर्देशों के अनुसार इंटर की परीक्षा ली जाएगी।

खबर के अनुसार बोर्ड ने कहा है की बिहार में सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेवारी संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय की दी गई हैं। इसको लेकर बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं।  

बता दें की हर स्कूल में एक कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा। इस कंट्रोल रूम से सीसी टीवी कैमरे पर केंद्राधीक्षक की नजर रहेगी। सभी बरामदे, पंडाल आदि में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे ताकि परीक्षा को सही और पारदर्शी तरीकों से संपन्न कराया जा सके।

बोर्ड ने कहा है की परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक की सूचना माइक द्वारा दी जाएगी। किस रोल नंबर को किस कक्षा में जाना है, इसकी जानकारी भी माइक से छात्रों को दी जायेगी। ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

0 comments:

Post a Comment