मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, कानपूर में भूलकर भी ना खरीदें ऐसी जमीन?
1 .मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, कानपूर में अगर किसी जमीन पर कोर्ट में केस लंबित हैं तो आप ऐसी जमीन को भूलकर भी ना खरीदें। इससे आप क़ानूनी लफड़े में फस सकते हैं।
2 .इन शहरों में अगर किसी जमीन पर लोन निकाली गई हैं और लोन की क़िस्त पूरी नहीं हुई हैं तो आप ऐसी जमीन को ना खरीदें।
3 .बता दें की इन शहरों में एक जमीन-प्लॉट का एक से अधिक मालिक हो सकता हैं। इसलिए जबतक जमीन के सभी मालिक जमीन की रजिस्ट्री करने को ना कहें तब तक जमीन ना खरीदें।
4 .मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, कानपूर में अगर कोई जमीन केसरे हिन्द की हैं तो आप इस जमीन को खरीदने की कोशिश ना करें।
5 .उत्तर प्रदेश में अगर कोई जमीन सरकार के संबंधित विभाग की हैं तो आप ऐसी जमीन को भूलकर भी ना खरीदें। वहीं मठ-मंदिर की जमीन को भी ना खरीदें।
0 comments:
Post a Comment