पटना, गया, पूर्णिया, छपरा सहित 18 जिलों में बारिश और ओले के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, गया, पूर्णिया, छपरा सहित 18 जिलों में आज भी बारिश और ओले के आसार नजर आ रहे हैं। जिससे बिहार के लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ सकता हैं।

खबर के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में कुछ जगहों पर ओला गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।  साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने को कहा गया हैं। बिहार के कुछ स्थानों पर आज बिजली चमक सकती हैं और हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती हैं। 

बता दें की रडार पर मिल रहे संकेतों के आधार पर मौसम विभाग की ओर से इसका तात्कालिक अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम की मार से बिहार में विमान और रेल सेवाएं भी बेहाल हैं। पटना और दरभंगा एयरपोर्ट पर प्रतिदिन कई विमानों को रद्द किया जा रहा हैं।

शनिवार के दिन बिहार के पटना में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं। जबकि पूर्णिया में 9.5 डिग्री और छपरा में 8.3 डिग्री तापमान रहा। वहीं दरभंगा में 9.4 डिग्री, मोतीहारी में 7.6 डिग्री, सीतामढ़ी के पुपरी में 8.8 डिग्री, अररिया में 9 डिग्री, औरंगाबाद में 7.9 डिग्री, शेखपुरा में 9.2 डिग्री, बेगूसराय में 9.8 डिग्री, समस्तीपुर के पूसा में 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

0 comments:

Post a Comment