धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन देशभर में वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन लोग मां सरस्वती की पूजा आराधना करते हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि विद्यार्थियों को आज के दिन से ही शिक्षा का प्रारंभ करना चाहिए।
सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त : हिन्दू पंचाग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पंचमी 05 फरवरी सुबह 03 बजकर 47 मिनट से शुरू हो कर 06 फरवरी प्रात: 03 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। इस अवधि में माता सरस्वती की पूजा आराधना करना लाभकारी साबित होगा।
ऐसे करें पूजा आराधना : मां सरस्वती की प्रतिमा अपने घर में स्थापित करें। इसके बाद रोली, चंदन, हल्दी, केसर, चंदन, पीले या सफेद रंग के पुष्प, पीली मिठाई और अक्षत माता को अर्पित करें तथा पूजा के स्थान पर वाद्य यंत्र और किताबों रख उनकी आराधना करें।
0 comments:
Post a Comment