पटना : बिहार में 108.50 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में एलपीजी सिलेंडर 108.50 रुपये तक महंगा हो गया हैं। हालांकि ये वृद्धि 19 किलो वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर में हुई हैं।

खबर के अनुसार सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में  108.50 रुपये तक वृद्धि की हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में किसी तरह के कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। इसके दाम पहले की ही तरह हैं।

बता दें की 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 2127.50 रुपये से बढ़ाकर 2236.00 रुपये की गई हैं। जबकि 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 5313.00 रुपये से बढ़ाकर 5584.00 रुपये कर दी गई है। इसको लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 

वहीं अगर बात घरेलू गैस सिलेंडर की करें तो 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर का रेट 998.00 रुपये और 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर का रेट 702.50 रुपये और पांच किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 368.00 रुपये निर्धारित हैं।

0 comments:

Post a Comment