खबर के अनुसार सरकार ने राज्य के इन सभी जिलों में शिविर लगाकर जमीन सर्वे की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा हैं। इसके लिए इन जिलों के 100 अंचलों में अमीन और कानूनगो की तैनाती कर दी गई हैं। साथ ही साथ इन्हे दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सारण समेत 18 जिलों में जमीन सर्वे करेंगे अमीन और कानूनगो?
अमीनों की क्या होगी भूमिका : सर्वे के दौरान अमीन भू-खंडों की मापी और माप के अनुसार नक्शा बनाने का काम करेंगे। आप अमीन से याददाश्त पंजी, रैयत की स्वघोषणा, वंशावली, एरियल एजेंसी से प्राप्त मैप आदि दस्तावेजों की मदद ले सकते हैं। स्वघोषणा हेतु प्रपत्र-2 का वितरण एवं संधारण के अलावे विवादास्पद एवं गैर सत्यापित भूमि की विवरण तैयार करने की भूमिका भी अमीन की हैं।
कानूनगो की क्या होगी भूमिका : सर्वे के दौरान भू-धारियों से प्राप्त स्वघोषणा संबंधी दस्तावेजों की जाँच एवं सत्यापन करना कानूनगो का काम हैं। रैयतों द्वारा समर्पित वंशावली का सत्यापन करना तथा खेसरा पंजी में दर्ज की गई प्रविष्टियों के अतिरिक्त अमीन डायरी की नियमित जांच करना कानूनगो का काम हैं।
0 comments:
Post a Comment