खबर के अनुसार पटना जिला को प्राप्त STET-19 के अंक पत्रों की कुल संख्या लगभग 17000 है, सभी अभ्यर्थी से अनुरोध किया गया हैं की वो अपने दस्तावेजों को लेकर राजकीय बालक उच्च विद्यालय राजेंद्र नगर पटना में बनाए गए काउंटर से अपना अंकपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें की पटना के राजेंद्रनगर में बनाये गए काउंटर सेंटर पर 5 मार्च तक 17000 स्टूडेंट्स को अंकपत्र दिया जाएगा। जो छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित STET परीक्षा 2019 में भाग लिए थें वो अंक पत्र रिसीव कर लें।
अंक पत्र वितरण का समय : वितरण कार्य सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
अंक पत्र वितरण का स्थान : राजकीय बालक उच्च विद्यालय राजेंद्र नगर पटना।
0 comments:
Post a Comment