पटना, नालंदा, बक्सर समेत सभी जिलों में छात्राओं को 50-50 हजार रुपये देगी सरकार

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार ने अपने बजट सत्र के दौरान ये घोषणा किया हैं की राज्य में ग्रेजुएशन पास करने वाली सभी छात्राओं को 50-50 हजार रुपये सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे। 

नीतीश सरकार ने ऐलान किया है की सशक्त महिला सक्षम योजना के अंतर्गत 12वीं पास सभी लड़कियों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं ग्रेजुएशन पास लड़कियों को सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपये की वित्तीय मदद दिया जायेगा। 

बता दें की सोमवार को बिहार सरकार ने विधानसभा में  अपना बजट पेश किया। जिसमें सरकार के द्वारा कई बड़ी घोषणाएं की गई। इसमें महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। राज्य की महिलाओं के लिए सरकार ने कई तरह की घोषणाएं की।

वहीं  सरकार ने बजट के दौरान स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का भी प्रावधान किया। इसके तहत छात्रों को 12वीं पास के बाद आगे की पढ़ाई के लिए लोन दिया जायेगा। इसके लिए सरकार ने 1,17,230 छात्रों के लिए 700 करोड़ का बजट रखा हैं।

0 comments:

Post a Comment