भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच कल, ये होगी संभावित प्लेइंग इलेवन

खेल समाचार: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच कल मोहाली में खेला जायेगा। इसको लेकर दोनों देश की टीम मोहाली पहुंच गई हैं। टी20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा करने के इरादे से उतारेगी।

खबर के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं। इसको लेकर टीम में रणनीति बन रही हैं। खेल जानकारों की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा का नया ओपनिंग पार्टनर बनाया जा सकता है। 

आपको बता दें की चोटिल केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में केएल राहुल की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतर सकते हैं। वहीं पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली और ऋषभ पत्र की भी वापसी होगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी। 

0 comments:

Post a Comment