खबर के अनुसार अब आप अपने खेत, प्लाट या जमीन का भूलेख नकल जमाबंदी घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह के कार्यालय में जानें की ज़रूरत नहीं होगी। साथ ही साथ आप आसानी के कागजात भी निकाल सकेंगे।
गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल के लोग ऐसे निकालें जमीन के कागज?
1. जमाबंदी की ऑफिसियल वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ पर जाये जाइये
2. इसके बाद जमाबंदी नकल विकल्प को सेलेक्ट करे।
3. इसके बाद आप जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करे।
4. इसके बाद ओनर लिस्ट में अपना नाम को चुने।
5. इसके बाद आप Nakal विकल्प को सलेक्ट करें।
6. इसके बाद bhulekh Check करे।
7. फिर आप जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
8. आप Khewat, Khasra और Date Of Mutation से bhulekh भी निकाल सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment