पटना से पुणे, रांची और चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई फ्लाइट, जानें किराया

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना से पुणे, रांची और चंडीगढ़ के लिए एकबार फिर विमानों का संचालन शुरू कर दिया गया हैं। साथ ही साथ टिकटों की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू हो गई हैं। 

खबर के अनुसार होली से पहले इस रूट पर विमान सेवा शुरू होने से लोगों को काफी फायदा होगा। क्यों की अभी से ही ट्रेनों की टिकटों में बेटिंग चल रही हैं। ऐसे में आप होली पर घर आना चाहते हैं तो आप फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं।

आपको बता दें की पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट ने विमानों का समर शिड्यूल जारी की है। इसमें कहा गया हैं की अब पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 विमानों का संचालन होगा। यह नया विमान शिड्यूल एक मार्च से 26 मार्च तक के लिए जारी रहेगा।

पटना से पुणे, रांची और चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई फ्लाइट, जानें किराया?

पटना से पुणे का फ्लाइट किराया : 5202 रुपया।

पटना से रांची का फ्लाइट किराया : 2500 रुपया।

पटना से चंडीगढ़ का फ्लाइट किराया : 5204 रुपया।

ऐसे करें टिकट बुक : आप https://www.makemytrip.com/ वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment