इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर समेत सभी जिलों में शुरू होगी गेंहू की खरीद

न्यूज डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर समेत सभी जिलों में गेंहू की खरीद शुरू होने वाली हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं ताकि राज्य के किसान अपनी गेंहू की फसल को बेच सकें।

खबर के अनुसार उज्जैन और इंदौर संभाग में 28 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जाएगी। वहीं नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से गेहूं की खरीद की जाएगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।

आपको बता दें  गेंहू की खरीद को लेकर  प्रदेश में 4 हजार 663 केंद्र बनाए गए हैं। इस केंद्र पर गेंहू की खरीद की जाएगी। वहीं किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े इसके लिए गोदाम स्तर पर भी गेंहू की खरीदी होगी।

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के मुताबिक गेंहू की खरीदी में किसी तरह का कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था लागू की गई हैं । किसान को भुगतान बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही होगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment