खबर के अनुसार होली में घर आने वालों की भीड़ को देखते हुए निजी विमानन कंपनियों ने पटना के लिए अतिरिक्त उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की हैं। इसके लिए समर शेड्यूल भी जारी किया गया हैं। पटना एयरपोर्ट से अब प्रतिदिन 100 विमानों का संचालन किया जायेगा।
पटना से पुणे, पटना से चंडीगढ़, पटना से रांची, पटना से अहमदाबाद, पटना से लखनऊ, पटना से मुंबई, पटना से दिल्ली, पटना से बेंगलुरु, पटना से हैदराबाद, पटना से कोलकाता रूट पर भी विमानों का अतरिक्त संचालन शुरू किया जायेगा।
किस रूट पर कितने विमान।
दिल्ली-पटना-दिल्ली रूट पर प्रतिदिन 20 विमानों का संचालन होगा।
बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु रूट पर 7 जोड़ी विमानों का संचालन होगा।
पटना-कोलकाता-पटना रूट के लिए पांच जोड़ी विमानों का संचालन होगा।
पटना-हैदराबाद-पटना रूट के लिए पांच जोड़ी विमानों का संचालन होगा।
अहमदाबाद, चंडीगढ़, पुणे, चेन्नई एवं लखनऊ के लिए एक-एक जोड़ी विमानों का संचालन होगा।
0 comments:
Post a Comment