भागलपुर समेत बिहार के 20 जिलों में बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर समेत बिहार के 20 जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग केंद्र ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया हैं।

खबर के अनुसार बिहार के भागलपुर, बांका, पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, छपरा, मधुबनी, शिवहर सहित 20 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

आपको बता दें की बिहार से होते हुए झारखंड, पश्चिम बंगाल तक एक ट्रफ रेखा गुजर रही हैं। साथ ही साथ तटवर्ती क्षेत्र में चक्रवाती हवाएं भी सक्रिय हैं। जिसके कारण बिहार के करीब 20 जिलों में बारिश का सिस्टम बना हुआ हैं। जिससे यहां बारिश हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज बिहार के इन 20 जिलों में बारिश होने की सम्भावना बनी रहेगी। वहीं जिन जिलों में बारिश नहीं होगा, वहां आसमान पर बादल छाए रहेंगे। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। 

0 comments:

Post a Comment