लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, इटावा समेत सभी जिलों में नहीं होगी बिजली की किल्लत

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गर्मी के इस मौसम में राज्य के कई जिलों में बिजली की कटौती हो रही हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। खास कर ग्रामीण इलाकों में बिजली की किल्लत सबसे ज्यादा देखने को मिल रही हैं।

इसी बीच अच्छी खबर ये हैं की लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, इटावा समेत सभी जिलों में अब बिजली की किल्लत नहीं होगी। क्यों की योगी सरकार इसको लेकर तैयारी कर रही हैं। उ.प्र. पावर कारपोरेशन प्रबंधन की कोशिशों से बारा की 660 मेगावाट क्षमता की यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो गया। 

बता दें की उत्तर प्रदेश में आज से 2000 मेगावाट बिजली की उपलब्धता बढ़ने के आसार हैं। सिक्किम एवं हिमाचल प्रदेश से 400 मेगावाट, मध्य प्रदेश से 325 मेगावाट और 283 मेगावाट राजस्थान से बिजली मिलने की उम्मीद है। जिससे राज्य में बिजली की किल्लत दूर होगी।

जानकारों की मानें तो यूपी में तेज गर्मी पड़ रही हैं। जिसके कारण बिजली का इस्तेमाल भी तेजी से हो रहा हैं। वहीं कोयले के स्टाक में गिरावट देखने को मिल रही हैं। जिसका असर बिजली उत्पादन पर पड़ रहा हैं। हालांकि सरकार के प्रयासों से इस समस्या को दूर किया जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment