खबर के अनुसार योगी सरकार ने कल विधानसभा में अपना बजट पेस किया। इस बजट सत्र के दौरान किसानों को निराशा हाथ लगी हैं। दरअसल राज्य के किसान इस बात का इंतजार कर रहे थें की सरकार चुनावी वादों के तहत सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकती हैं।
बता दें की भाजपा ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में ये वादा किया था की राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिया जायेगा। लेकिन सरकार ने इसपर अपनी स्वीकृति नहीं दी हैं। वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को भी महंगी बिजली से राहत नहीं मिली हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है की पहली जनवरी से निजी नलकूप वाले उपभोक्ताओं को सिंचाई के लिए बिजली बिलों में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इससे किसानों को लाभ हो रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment