खबर के अनुसार बिहार में कपड़ा और लेदर उद्योग लगाने पर सरकार के द्वारा 15 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा। इसके इसके अलावा कंपनी में काम करने वाले कर्मियों को सरकार हर महीने 3000 से 5000 तक का वेतन भी उपलब्ध कराएगी।
बता दें की वस्त्र एवं चर्म उद्योग लगाने पर 15 प्रतिशत पूंजीगत अनुदान सरकारी देगी, जो अधिकतम दस करोड़ तक होगा। इतना ही नहीं वस्त्र व चर्म उत्पाद के निर्यात पर परिवहन शुल्क पर 30 प्रतिशत अनुदान भी दिया जायेगा जो सालाना दस लाख तक होगा।
दरअसल बिहार के ज्यादातर श्रमिक जो दूसरे राज्यों में जाते हैं वो इसी उद्योग में नौकरी करते हैं। अगर बिहार में ही ये उद्योग लग जायेगा तो इससे श्रमिकों का पलायन रुकेगा तथा लोगों को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध हो जाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति-वस्त्र एवं चर्म (टेक्सटाइल एंड लेदर) 2022 को मंजूरी दी हैं।
0 comments:
Post a Comment