दिल्ली, मुंबई, चेन्नई में 576 पदों पर निकली वैकेंसी, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: नौकरी की तलश कर रहे युवाओं के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई में 576 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए अलग-अलग संस्थानों के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

1 .चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय गवर्नमेंट ऑफ़ दिल्ली में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Senior Resident

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : कुल 24 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : दिल्ली।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 जून 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.delhi.gov.in

2 .नवल डाकयार्ड मुंबई में कई पदों पर निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : अप्रेंटिस।

 योग्यता : आईटीआई पास।

 पदों की संख्या : कुल 338 पद।

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 08 जुलाई 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.godiwadabhartee.com 

3 .हैवी व्हीकल फैक्ट्री आवडी, चेन्नई में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस, टेक्नीकल अप्रेंटिस, 

 योग्यता : B.Tech/B.E, Diploma

 पदों की संख्या : कुल 214 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : चेन्नई।

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 जुलाई 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.ofbindia.gov.in

ऐसे करें अप्लाई : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment