बिहार में दो दिनों तक होगी भारी वर्षा, पटना समेत 18 जिलों में अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में मानसून का सिस्टम एकबार फिर से एक्टिव हो गया हैं। जिसके कारण अगले दो दिनों तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक उत्तर बिहार के शेष जिलो में भारी वर्षा होने की संभावना हैं। जबकि पटना समेत 18 जिलों में गरज के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। 

आपको बता दें की मानसून की ट्रफ लाइन फिरोजपुर, रोहतक होते हुए हिमालय की तराई की ओर गुजर रही हैं। जिसके कारण बिहार में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा राज्य के किसानों को होगा। 

दरअसल राज्य में अच्छी बारिश नहीं होने से कई जिलों के किसान धान की रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कुछ जिलों में अच्छी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया हैं तथा खबर मौसम के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की हैं।

0 comments:

Post a Comment