बिहार में सातवें चरण के शिक्षक बहाली का जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त महीने में सातवें चरण के शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार के 72 हजार प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक के एक लाख 25 हजार पद खाली हैं। छठे चरण की भर्ती प्रक्रिया के दौरान भी काफी मात्रा में शिक्षको के पद खाली रह गए हैं। इन खाली पदों को भी सातवें चरण की भर्ती प्रक्रिया के तहत भरा जायेगा।

आपको बता दें की बिहार में सातवें चरण के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अगस्त महीने में ही शुरू की जाएगी। हालांकि अभी तक विभाग के द्वारा कोई सुचना जारी नहीं किया गया हैं। वहीं बिहार के छात्र नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के शिक्षा मंत्री ने छात्रों को भरोसा दिलाया था की जुलाई के अंतिम सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा। लेकिन अभी तक नोटिश जारी नहीं किया गया हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही हैं की जल्द ही भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment