बिहार के इन 5 जिलों से गुजरेगा पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, जानें पूरा प्लान

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बहुत जल्द पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द इसका डीपीआर तैयार होगा।

खबर के अनुसार बिहार में बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे राज्य के पांच जिलों से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेस-वे पटना (बख्तियारपुर), नालंदा (बिहारशरीफ), शेखपुरा, जमुई के सिकंदरा व चकाई, बांका के कटोरिया होते हुए कोलकाता को जाएगी। 

आपको बता दें की नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा 450 किमी से अधिक पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे 6 लेन का बनाया जायेगा। भारतमाला 2 के तहत पटना कोलकाता एक्सप्रेस-वे सड़क बिहारशरीफ के बाद पूरी तरह से नया होगा। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सड़क के निर्माण के लिए केंद्र सरकार के द्वारा करीब 18000 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इसके निर्माण होने से सबसे ज्यादा फायदा बिजनेस व्यापार करने वाले लोगों को होगा। इससे पटना से कोलकाता आना-जाना आसान हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment