पटना, भागलपुर समेत कई जिलों में बढ़े सब्जी के दाम, जानें रेट

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, भागलपुर समेत कई जिलों में सब्जी के दाम में तेजी आई हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गंगा के दियारा इलाके में पानी बढ़ने से सब्जियाें के फसल डूबने लगे हैं। जिसके कारण पटना, भागलपुर समेत कई इलाकों में सब्जी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई हैं। 

खबर के अनुसार सावन के महीने में सब्जियों की मांग भी पहले के मुकाबले बढ़ी हैं। सब्जी बेचने वाले दूकानदार बताते हैं की सब्जियों के खपत बढ़ने से भी दाम में उछाल आया है। दरअसल सावन महीने में ज्यादातर लोग शाकाहारी भोजन करते हैं। इसलिए इस महीने में सब्जियों की खपत बढ़ जाती हैं। 

आपको बता दें की भागलपुर और उसके आस-पास के इलाकों में आलू, प्याज, बैंगन, परवल के दाम 5 रुपए प्रतिकिलाे तक बढ़े हैं। वहीं सुल्तानगंज में लगे श्रावणी मेला से मेले में भी सब्जियाें की खपत बढ़ी है और इसके दाम में तेजी आई हैं। 

पटना, भागलपुर समेत कई जिलों में बढ़े सब्जी के दाम, जानें रेट?

आलू : 30 रुपये प्रति किलो।

प्याज : 30 रुपये प्रति किलो। 

नेनुआ : 30 रुपये प्रति किलो।

परवल : 30 रुपये प्रति किलो।

बैंगन : 15 रुपये प्रति किलो।

टमाटर :  40 रुपये प्रति किलो।

0 comments:

Post a Comment