6100 करोड़ रुपए से बनेगा मथुरा-वृंदावन बाईपास, मिली मंजूरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के मथुरा से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मथुरा में 6100 करोड़ रुपए की लगत से मथुरा-वृंदावन बाईपास का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी हैं।

खबर के अनुसार मथुरा-वृंदावन बाईपास परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद इसका भी डीपीआर बनाने का कार्य प्रगति पर है। इस बाईपास के डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर निकाला जायेगा और फिर इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। 

वहीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राधा-कृष्ण की लीला स्थली में 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग को भी स्वीकृति दे दी हैं। इसका भी डीपीआर तैयार किया जा रहा हैं। बहुत जल्द 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य किया जायेगा।

आपको बता दें की मथुरा से वृंदावन को जोड़ने के लिए 12.8 किमी रेल लाइन का पुनर्विकास किया जाना भी प्रस्तावित है। इसके लिए रेल लैण्ड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा प्री-फिजिबिलिटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली हैं। इसके निर्माण पर 850 करोड़ खर्च किये जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment