बिहार में आज और कल होगी भारी बारिश, पटना, बक्सर, पूर्णिया में भी अलर्ट?

न्यूज डेस्क: बिहार के कई जिलों में आज और कल भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया हैं। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 10 जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। क्यों की इन जिलों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, अररिया, पूर्णिया, सुपौल,  किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। कुछ स्थान पर वज्रपात भी हो सकते हैं। 

वहीं बिहार के पटना, बक्सर, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। हालांकि इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून का चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण झारखंड व इसके आसपास इलाकों में बना है जिसका असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इससे कुछ जिलों में तेज तो कुछ जिलों में मध्यम बारिश होगी।

0 comments:

Post a Comment