जबलपुर, ग्वालियर और भोपाल में 62 पदों पर भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: मध्य प्रदेश के जबलपुर, ग्वालियर और भोपाल में 62 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए अलग-अलग संस्थानों ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें।

1 .मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Graduate Apprentice, Technician Handyman

 योग्यता : डिप्लोमा, आईटीआई, डिग्री।

 पदों की संख्या : कुल 29 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : जबलपुर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 सितंबर 2022

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.mppgenco.nic.in

2 .इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Manager, Assistant Manager

 योग्यता : पदों के अनुसार। 

 पदों की संख्या : कुल 31 पद।

 नौकरी करने का स्थान : ग्वालियर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 अगस्त 2022

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : www.iittm.ac.in

3 .इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : लैब असिस्टेंट।

 योग्यता : बीएससी पास।

 पदों की संख्या : कुल 02 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : भोपाल।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 01 अगस्त 2022

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : www.iiserb.ac.in

ऐसे करें अप्लाई : जबलपुर, ग्वालियर और भोपाल में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नोटिश को जरूर पढ़ लें। इससे आवेदन में आसानी होगी।

0 comments:

Post a Comment