खबर के अनुसार एडीजी मुख्यालय जीतेन्द्र सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में 90 हजार पुलिसकर्मियों के कार्यहित और भविष्य कल्याण को देखते हुए नई तबादला पॉलिसी बनाई गई है। इससे सभी पुलिसकर्मियों को फायदा होगा।
बिहार में 90 हजार पुलिसकर्मियों के लिए बनी नई तबादला नीति?
1 .आपको बता दें की नई तबादला नीति में अब पुलिसकर्मियों से उनके पदस्थापना को लेकर च्वाइस नहीं मांगी जाएगी।
2 .नई तबादला नीति में पति-पत्नी यदि बिहार पुलिस में कार्यरत हैं तो यथासंभव एक स्थान पर उनकी पोस्टिंग की कोशिश की जाएगी।
3 .पति-पत्नी पुलिस कर्मी को ट्रांसफर गृह जिला या वैसे जिला में नहीं किया जाएगा जहां वे पहले पदस्थापित रह चुके हैं।
4 .तबादले को लेकर दंपत्ति अपने सेवाकाल में अधिकतम दो बार ही आवेदन दे सकते हैं।
5 .जिला या रेंज में एक बार तैनाती होने के बाद कार्यकाल चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, दोबारा वहां पोस्टिंग नहीं होगी।
6 .नई तबादला नीति के तहत सेवानिवृति की निकटता को छोड़ कर पुलिसकर्मियों का तबादला गृह जिला में नहीं होगा।

0 comments:
Post a Comment