पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत सभी जिलों में जमीन के कागज निकालें ऑनलाइन

न्यूज डेस्क: पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत सभी जिलों में रहने वाले लोग अपने जमीन के कागजात ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं। साथ ही साथ जमीन की पूरी डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन के कई दस्तावेजों को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं। जिससे लोगों को जमीन के कागजात आसानी से मिल रहे हैं।

आपको बता दें की बिहार में अभी जमीन सर्वे का काम चल रहा हैं। इस सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जमीन के अन्य सभी दस्तावेजों को डिजिटल किया जायेगा और लोग अपने जमीन के कागजात सिर्फ एक क्लिक से प्राप्त कर सकेंगे।

जमीन का नया रसीद निकाले: आप http://www.bhulagan.bihar.gov.in/citizen/search.aspx वेबसाइट पर जा कर जमीन की पूरी डिटेल्स भरें और फिर ऑनलाइन लगान शुल्क जमा करने के बाद जमीन का नया रसीद डाउनलोड करें।

जमीन का खतियान निकालें: आप http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx वेबसाइट पर जा कर अपने जिला, अंचल, मौजा को सलेक्ट करें और फिर जमीन के रैयत, खाता नंबर या फिर खसरा नंबर से जमीन का खतियान डाउनलोड करें।  

जमीन का सर्किल रेट : आप http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Admin/MVR/MVRView.aspx वेबसाइट पर जा कर जमीन का सर्किल रेट जान सकते हैं।

जमीन का केवाला निकालें: आप http://bhumijankari.bihar.gov.in/Admin/AdvSearch/AdvSearch.aspx वेबसाइट पर जा कर जमीन की डिटेल्स भरें और केवाला डाउनलोड करें।

0 comments:

Post a Comment