आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बनेगा इत्र पार्क, इन लोगों को मिलेंगे प्लॉट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इत्र पार्क बनाने जा रही हैं। इस पार्क में आधुनिक तकनीक की मदद से इत्र का निर्माण किया जायेगा। साथ ही साथ यहां छोटे कारोबारियों को प्लॉट दिए जाएंगे।

दरअसल उत्तर प्रदेश में कई कारोबारी छोटे स्तर पर इत्र का कारोबार करते हैं। इन छोटे कारोबारियों के लिए यह पार्क ऐसा मंच होगा जहां से उनकी सभी जरूरतें पूरी होंगी। इससे इत्र कारोबारियों के आय में बढ़ोत्तरी होगी और उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान भी मिलेगा।

आपको बता दें की योगी सरकार पहले चरण में 30 एकड़ पर इत्र पार्क कर निर्माण करेगी। जबकि दूसरे चरण में बाकी 27 एकड़ पर पार्क का निर्माण किया जाएगा। यानि की कुल 57 एकड़ जमीन पर इस इत्र पार्क का निर्माण किया जायेगा।

इस पार्क में कन्नौज के छोटे इत्र कारोबारी को प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। छोटे-छोटे कारोबारियों को एडवांस मशीनरी के साथ सामान्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि ये कारोबारी अपने बिजनेस का बड़े स्तर पर विस्तार कर सकें।

0 comments:

Post a Comment